क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने तीन सैकड़ा लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राजनैतिक दल अपनी ताकत बढ़ाने में लग गए हैं। जिसके तहत शनिवार को हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित उत्सव पैलेस में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राठ विधायक मनीषा अनुरागी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम सिंह राजपूत की अगुवाई में तीन सैकड़ा लोगों ने जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता के सामने भाजपा की सदस्यता ली।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मंगेतर के दिये जख्मों से गयी युवती की जान, 12 घण्टे के अंदर दोनों का हुआ अंत

 

विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। जिसे देखते हुए लोगों की भाजपा के प्रति आस्था बढ़ रही है। शिविर में पूर्व ब्लाक प्रमुख मुस्करा करन सिंह राजपूत, पूर्व प्रधान बसवारी रामबाबू, पूर्व प्रधान छानी रामकृपाल, केशव एंझी, मदनपाल सिंह राजपूत, अशोक जराखर, रामअवतार जमखुरी, सुभाष इटैलिया, बलराम तिवारी पूर्व प्रधान खराखर, अशोक राजपूत नंदना, देवेश मिश्रा, वंदना मिश्रा, विकास साहू, आनंद आनंद बब्बे, आतम सिंह, जयप्रकाश सहित तीन सौ से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जुड़वां बच्चों को ग्यारह दिन में दिलाई कुपोषण से निजात

 

भाजपा नेता संतराम सिंह राजपूत ने कहा कि विपक्षी दलों के कुप्रचार की हकीकत जनता के सामने आ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और भी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। इस दौरान पार्टी की सदस्यता लेयण सिंह, अमर सिंह बाबा, डाॅ उमाकांत सिंह, हरचरन अनुरागी, राजेंद्र कुमार ने वाले सभी लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चैधरी राजेंद्र लोधी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारा गुप्ता, रविंद्र शर्मा, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, बृजभूषण दाऊ, प्रेमचंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे। संचालन नगर पालिका सभासद मनीष सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!