Hamirpur : नौकरी से निकाले गए निविदा/संविदा बिजली लाइनमैनों ने किया प्रदर्शन, विधायक को सौंपा ज्ञापन
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News ; बिजली विभाग ने निविदा/संविदा लाइन मैनों की छंटनी की है। जिससे सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए। राठ में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी कर्मचारियों की सेवा बहाल कराने की मांग की है।
कर्मचारियों ने बताया कि विभाग ने 10 से 15 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को बिना किसी सूचना के कार्यमुक्त कर दिया है। बताया कि कई कर्मियों को मार्च में ही हटा दिया गया जबकि उनसे अप्रैल तक कार्य लिया गया। बताया पिछले माह में 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व एसएसओ हेल्परों को भी हटा दिया गया है। जिसके बाद बचे हुए कर्मियों को हटाने का आदेश जारी हुआ है।
बताया कि कर्मचारियों को हटाने से बिजली व्यवस्था सुचारू रखने व राजस्व वसूली में समस्या होगी। जिससे उपखंड अधिकारी व अवर अभियंताओं ने कॉरपोरेशन को अवगत करा दिया है। कहा कि पावर कार्पोरेशन का आदेश सरकार व जनमानस विरोधी है। मामले में शासन स्तर से हस्तक्षेप कराने की मांग की है। ज्ञापन देने में फैजुल, ज्ञानसिंह, ह्रदेश कुमार, कमलेश कुमार, रमेश सैनी, जितेंद्र रावत, विवेक शर्मा, दीपू सोनी, नरेश, राजा, साकिर, बाबूलाल, राजू, मोहित, राजेंद्र कुमार आदि कर्मचारी रहे।
Feneryolu su kaçağı tespiti Sürekli izleme, erken kaçak tespitinde anahtardır. https://aaim.co.in/?p=69811
Aposte Agora no Cassino bet estrela e Ganhe com Facilidade!
Descubra os Jogos Populares do Cassino bet favorita e Vença!
Cassino Online rivalo aposta:
Apostas Fáceis, Grandes Vitórias!
Ganhe Agora no Cassino kto bet com Facilidade!