हमीरपुर; अचानक धू धू कर जल उठा छप्पर, ग्रहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में चरखारी रोड सिकंदरपुरा में एक मकान की छत पर बने छप्पर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। पीड़ित ने राजस्व विभाग से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें- राठ; सेवा भारती का सेवा कार्य, जरूरतमंदों को बांटे मास्क व मेडिकल किट
राठ क्षेत्र के परा गांव निवासी श्यामलाल पुत्र गोरेलाल पाल ने बताया कि नगर के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ले में मकान बनाकर रहते हैं। गांव में बलकट-बटाई की जमीन पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मकान की छत पर बने छप्पर में ग्रहस्थी का सामान रखा रहता है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई।
यह भी पढ़ें- राठ; बहन के मंडप पर हादसे में हुई इकलौते भाई की मौत, शहनाई की जगह गूंज रहीं चीखें
मकान की छत से निकलतीं आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। श्यामलाल ने बताया कि आग से करीब एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग से मुआवजे की मांग की है।
Advertisement…