Hamirpur : मामूली विवाद में चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी, पति पत्नी सहित पांच लोग हुए घायल
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : जरिया थाने के अतरौली गांव में मामूली विवाद में पिता पुत्रों ने दंपति को लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। मेडिकल कालेज में इलाज कराने के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
जरिया थाने के अतरौली गांव निवासी जागेश्वर पुत्र गोरेलाल ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम 7 बजे भैंस चराकर घर लौट रहे थे। घर के पास पड़ोसी जयहिंद उनसे हल्का टकरा गया। आरोप लगाया कि जयहिंद ने गालीगलौज करते हुए स्टील की बाल्टी उनके सिर पर मार दी। वह जमीन पर गिर गए तभी आरोपी का भाई वीरेंद्र व पिता धीरसिंह उर्फ धीरा भी आ गए। आरोपी मारपीट करते हुए घसीटकर नाले तक ले गए।
नाले पर ले जाकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचीं पत्नी कमला के साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर देवेंद्र, मंगल व पुष्पेंद्र बचाने पहुंचे। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। ग्रामीणों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बताया कि परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें व भतीजे देवेंद्र को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। इलाज कराने के बाद थाने में पिता पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।