क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में सेलीब्रिटी बनी कक्षा एक की छात्रा राधिका सोनी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

कोरोना महामारी के दौर में चौपट हुई पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सौ दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव शुरू किया गया है। जिसके तहत हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राठ के चिल्ड्रन पार्क स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा राधिका सोनी को निर्धारित दक्षताओं को पूरा करने पर प्रेरक बालिका के रूप में सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; भावनात्मक रूप से मजबूत बालिकाएं जीवन संघर्ष में बनतीं हैं चैंपियन

 

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी रहीं। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रही है। जिसकी भरपाई के लिए शिक्षक निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रेरणा कार्यक्रम से बच्चों में ज्ञान की वृद्धि होगी। संविलियन महारानी लक्ष्मीबाई उच्च पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा राधिका सोनी पुत्री संतोष सोनी निर्धारित दक्षताओं को पूरा करते हुए प्रेरक बालिका के रूप में चुनीं गईं।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; रंगोली में रागिनी, भाषण में शिखा व पेटिंग प्रतियोगिता में सोनाली ने बाजी मारी

 

समारोह में विधायक मनीषा अनुरागी व विद्यालय की शिक्षिका नीलम कौशल ने नन्हीं छात्रा राधिका सोनी को सम्मानित किया। वहीं लोकनाथ, विद्या देवी, मानकुंवर, मलखान सिंह, सीताराम, सगीर खान, मलखान सिंह सहित 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। पूर्व मंत्री चैधरी राजेंद्र सिंह लोधी, बीएसए सतीश कुमार, एसडीएम अशोक यादव, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नगर पालिका ईओ केके मिश्रा, एबीएसए संतोष वर्मा, नीतू त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, सुरेश खेवरिया, रविंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!