Hamirpur News : शशि सोनी बनीं मिस मां शारदा, प्रतीक्षा सेकेंड व कामिनी थर्ड विनर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के रामलीला मैदान स्थित श्री मां शारदा बालिका इंटर कालेज में 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। मिस मां शारदा प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शशि सोनी को मिस मां शारदा चुना गया। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई दी।
यह भी पढ़ें जिंदगी का आखिरी मेला : कुएं में गिरे दुकानदार का छह घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकला शव
मिस मां शारदा प्रतियोगिता में 20 बच्चियों ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित पांच राउंड हुए। जिसमें बच्चियों का सामान्य ज्ञान व बौद्धिक क्षमता परखी गई। सबसे अधिक सही जवाब देेकर शशि सोनी मिस मां शारदा की विजेता बनीं। वहीं प्रतीक्षा दूसरे व कामिनी तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा ने की। मुख्य अतिथि रजनी बुधौलिया, सुधा बुधौलिया, मां शारदा जूनियन की प्रधानाचार्या लालमणि सोनी, प्राइमरी संवर्ग की प्रधानाचार्या गोमती सेंगर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संचालन सुजीत कुमार द्विवेदी ने किया।