Hamirpur News : प्यार के खुमार में परिजनों की रजामंदी ठेंगे पर रख युवती ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग
नेहा वर्मा, संपादक ।
“बड़े होते बच्चे खुद को इतना बड़ा समझने लगते हैं कि अपनी जिंदगी के अहम फैसलों में भी अपने जन्मदाता व पालन करता को दरकिनार कर देते हैं। आएदिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को राठ शहर में देखने को मिला। जहां युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए परिजनों की रजामंदी को भी ठेंगा दिखा दिया।”

Hamirpur News : मामला है राठ शहर के बुधौलियाना मोहल्ले का। जहां रहने वाले युवक और युवती शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गए। दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने की बात कही। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। करीब चार घंटे तक पंचायत हुई। पहले तो युवती के परिजन इस शादी को तैयार नहीं हुए। बाद में बेटी की जिद के आगे झुकने को तैयार हो गए और 2 महीने बाद शादी कराने का वादा किया। लेकिन युवती पर प्यार का खुमार इस कदर हावी था की वह सब्र नहीं कर पाई और मंदिर में जाकर प्रेमी से मांग भरा ली।
यह भी पढ़ें राठ में तमंचा लेकर कोतवाली पहुंची छात्रा, पुलिस वाले भी देखकर रह गए दंग
बुधौलियाना मोहल्ला निवासी अजय कुशवाहा ने बताया कि तीन साल से मोहल्ले की ही रंजना कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार अपने घरों में शादी का प्रस्ताव रखा। बताया कि पड़ोसी होने के कारण रंजना के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। शुक्रवार को प्रेमी युगल कोतवाली पहुंच गए और एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया। युवक के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। किसी तरह युवती के परिजन भी माने पर उन्होंने अप्रैल में शादी करने की शर्त रखी।
यह भी पढ़ें PM Awas Yojana 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन लिंक
पर युवती ने अपने पिता की बात को नकार दिया। वह तो एक दिन भी इंतजार करने को राजी नहीं हुई। चार घंटे तक चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल कोतवाली से निकल गए। शक्ति मंदिर पहुंच एक दूसरे को वरमाला पहनाई। अजय ने रंजना की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। शादी के बाद रंजना प्रेमी से पति बने अजय व उसके परिजनों के साथ उसके घर चली गई। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा दोनों बालिग थे। जिन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया था। उन्होंने कहा कि शादी की जानकारी नहीं है।
Hello There. I found your weblog using msn. This is a really well written article.
I’ll be sure to bookmark it and come back to read more
of your useful info. Thank you for the post. I will certainly comeback.
my web page: ตลาดคริปโตวันนี้