Hamirpur News : लेनदेन के विवाद में युवक को मारपीट कर झाड़ियों में फेंका, रिपोर्ट दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ क्षेत्र के थाना व गांव चिकासी में लेनदेन के विवाद में चार लोगों ने युवक से मारपीट की। मरणाशन्न हालत में झाड़ियों में फेक दिया। घायल का झांसी में इलाज चल रहा है। पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : बहन को फोन कर कहा मुझे बचा लो नहीं तो मर जाऊंगी और फंदे पर लटक गई इंटर की छात्रा
चिकासी गांव निवासी गया प्रसाद राठौर ने बताया कि गांव के बृजभान अहिरवार ने उनके बेटे अनूप से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। 8 हजार चुकता कर दिए जबकि 22 हजार बाकी हैं। मांगने पर बृजभान के भतीजे दीपू अहिरवार ने देने से साफ मना कर दिया। बताया कि 26 फरवरी की रात 10 बजे उनका दूसरा बेटा मनोज कुमार मंदिर से शिव बरात देखकर घर लौट रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे दीपू, रविकांत, पुष्पेंद्र, जालौन के बड़ा गांव निवासी हिमांशु उर्फ लला व एक अज्ञात व्यक्ति ने गालीगलौज की।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : आसमान से खेत में गिरी एक डिवाइस, गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ी गई थी
आरोप है कि गालियां देने का विरोध करने पर लाठी, डंडा, लोहे की रॉड व तमंचे की बटों से जान से मारने की नियत से मारपीट की। मरणाशन्न अवस्था में सड़क किनारे झाड़ियों में फेक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। राहगीरों से जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे। बेटे को लेकर चिकासी थाना गए। जहां से पुलिस ने गोहांड सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।