Hamirpur News: संत रविदास के जन्मोत्सव पर निकलीं भव्य शोभा यात्राएं
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: संत शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। राठ, मौदहा, बिवांर सहित विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा निकाली गई। लोगों ने जगह जगह स्टाल लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। गोष्ठियों में वक्ताओं ने संत के जीवन चरित्र और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: एक ही साड़ी से लटके मिले पति पत्नी के शव, दो साल पहले हुई थी शादी
राठ में पड़ाव चौराहा स्थित जिला रविदास कमेटी मंदिर में संत शिरोमणि रविदास का 648वां जन्मोत्सव मनाया गया। नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। रविदास मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। विधायक मनीषा अनुरागी व जिपा अध्यक्ष जयंती राजपूत ने शुभारंभ किया। यात्रा में ढोल, नगाड़े, डीजे, घोड़ों के साथ ही ई रिक्शों की श्रंखला बनाई गई। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सजाईं गईं झांकिया प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं। पासवान समाज के ईश्वरदास, मनीराम पासवान, मातादीन पासवान सहित विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने रास्ते मे स्टाल लगाकर स्वागत किया और स्वल्पाहार कराया।
यह भी पढ़ें दोस्ती में लगाया दाग: अपने दोस्त की नाबालिग बेटी को ही ले उड़ा
नगर भ्रमण के बाद मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन हुआ। पूर्व मंत्री चौधरी धूराम लोधी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। सपा नेता दानिश खान ने एकजुटता का संदेश दिया। वक्ताओं ने संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, गोविंद अहिरवार, रमेश वर्मा, समिति के अध्यक्ष गंगादीन वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, हरचरन अनुरागी, चंद्रशेखर चौधरी आदि रहे। अध्यक्षता राधेलाल ने की।