क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : रेफ्रिजरेटर में हुआ धमका और धू धू कर जल उठा घर, लाखों की गृहस्थी हुई खाक

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर में एक घर मे रखे रेफ्रिजरेटर में जोरदार धमका हुआ और घर धू धू कर जल उठा। आग से घर मे रखे 12 हजार रुपये और गृहस्थी का करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला

 

निवादा गांव निवासी बलदेव प्रजापति ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे घर मे रखे रेफ्रिजरेटर का कंडेंसर फट गया। कंडेंसर फटने से देखते ही देखते पूरे घर ने आग पकड़ ली। घटना के समय वह खेत पर थे। सूचना मिलने पर घर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बताया कि आग से घर मे रहे 12 हजार रुपये नकद, अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जल गया। बताया उन्हें करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।

 

आखिर पैंट उतरने के बाद क्यों पता चलता है कि आईडी फर्जी है

 

हमीरपुर; गले में लिपटा विशाल नांग, जान देकर जान ले गया

 

दुनियां का इकलौता शुद्ध शाकाहारी मगरमच्छ, करता है श्री कृष्ण की पहरेदारी

 

ढाबों पर खाने के शौकीन हैं तो देखें, कहीं आप को भी तो मक्खन के धोखे में नहीं खिलाई जा रही मार्जरीन

 

Translate »
error: Content is protected !!