Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हुए। मेडिकल कालेज उरई ले जाते समय एक की मौत हो गई। सभी लोग दिल्ली से बागेश्वरधाम दर्शन करने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : हाईस्कूल के छात्र की गहरे कुएं में गिरने से हुई मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग
दिल्ली निवासी नितिका (56) ने बताया कि अपने पति बृजेंद्र कुमार (67), बेटे इरशान (23), बेटी रितिका (26), दामाद शुभांक (27) के साथ कार से बागेश्वरधाम दर्शन करने जा रहे थे। बताया कि शनिवार सुबह चार बजे घर से निकले थे। कार पति बृजेंद्र चला रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : सफाईकर्मी ने प्रधान पति पर लगाया अश्लील बातें व छेड़छाड़ करने का आरोप
दुर्घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। यूपीडा की एंबुलेंस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां बृजेंद्र के सिर में गंभीर चोट होने पर डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। उरई ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को यूपीडा कर्मचारियों ने क्रेन मशीन की मदद से सड़क से अलग कराया।
t41nng