Hamirpur News : दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार किसान की हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : जलालपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक सवार किसान की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
भेड़ी गांव निवासी गयाप्रसाद (55) शुक्रवार को बाइक से सरीला जा रहे थे। रहटिया गांव के पास दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। गयाप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से सरीला सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाम पर 6 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती से परिवार का भरण पोषण होता है।