क्षेत्रीयहमीरपुर

Luteri Dulhan: शादी के 48 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन ले उड़ी लाखों के जेवर और नकदी

Spread the love

Luteri Dulhan: हमीरपुर जनपद में प्यार, शादी और विश्वास—इन तीनों शब्दों का गला घोंटती एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

 

Hamirpur News: सर्राफा कारोबारी अंशु की जिंदगी में नई नवेली दुल्हन बनकर आई ठग महिला महज 48 घंटे में उसकी खुशियों को तबाह कर गई। दो लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हुई इस महिला को अब ‘लुटेरी दुल्हन’ कहा जा रहा है।

 

You may like this  राठ में दुल्हा दुल्हन को शादी के उपहार में दिया नीला ड्रम, वीडियो हो रहा वायरल

 

Luteri Dulhan ने कैसे बुना फरेब का जाल?

पीड़ित अंशु, जो सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर सराफा का कारोबार करता है, ने बताया कि थाना ललपुरा के उजनेड़ी गांव का एक व्यक्ति शादी कराने का जिम्मा लेकर आया था। उस बिचौलिए ने भरोसा दिलाया था कि “अच्छे घर की लड़की है, सब कुछ सही है।”

 

इसके बदले में अंशु ने उसे दो लाख रुपये एडवांस भी दे दिए। बिचौलिए की बातों पर भरोसा कर 4 मई को अंशु बारात लेकर मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक गांव पहुंचा। वहां मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया।

 

You may like this  Dulhan ka Viral Video: अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, बर्तन धुलवाएंगे…वायरल हुआ दुल्हन की विदाई का वीडियो

 

विदाई के बाद 48 घंटे में ‘विलेन’ बनी Luteri Dulhan

5 मई को दुल्हन विदा होकर हमीरपुर पहुंची। घर आते ही धार्मिक अनुष्ठानों और कथा आदि का आयोजन कराया गया। रात को दोनों किराये के मकान में रुके। दुल्हन ने थकावट का हवाला देकर जल्दी सो जाने की बात कही।

 

6 मई की सुबह, अंशु रोज की तरह अपनी सोने-चांदी की दुकान पर चला गया। लेकिन जब शाम को वह घर लौटा, तो वहां न दुल्हन थी, न कोई सामान। कमरे में पड़े जेवर और नकदी गायब थे। यानी लुटेरी दुल्हन अपना असली चेहरा दिखा चुकी थी।

 

You may like this  हाथों में मेंहदी लगाए बैठी थी दुल्हन, दूसरी लड़की को लेकर भाग गया दूल्हा

 

संदेह की सुई बिचौलिए पर

पीड़ित का कहना है कि बिचौलिए की भूमिका बेहद संदिग्ध है। उसने न सिर्फ लड़की की पहचान सही से नहीं बताई, बल्कि शादी के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अंशु ने साफ तौर पर बिचौलिए की मिलीभगत का शक जताया है। क्राइम इंस्पेक्टर डीके मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

यह अकेला मामला नहीं है…

ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जहां बिचौलिए या शादी कराने वाले गिरोह भोले-भाले युवकों को जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। लुटेरी दुल्हन के पुराने मामलों को देख कर समझ आता है कि यह कोई नया ट्रेंड नहीं है।

क्या सीख मिलती है इस घटना से?

  • शादी तय करने से पहले लड़की और परिवार की पूरी जांच करें।
  • बिचौलियों से पैसे देने से पहले सत्यापन जरूर कराएं।
  • मंदिर या घर पर होने वाली शादियों को कानूनी दस्तावेजों के साथ दर्ज करें।
  • किसी भी संदेह पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

You may like this  जब दूल्हे ने कैमरामैन को जड़ा थप्पड़, दुल्हन हंसी से हुई लोटपोट, देखें वायरल वीडियो

 

हमीरपुर का यह मामला सिर्फ एक आदमी की नहीं, बल्कि पूरे समाज की आंखें खोलने वाला है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ठगी का जरिया बनाना न सिर्फ अपराध है, बल्कि सामाजिक शर्मिंदगी भी है।

विराट न्यूज नेशन आपसे अपील करता है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहें और पुलिस की मदद लें।

यदि आप या आपका कोई परिचित ऐसी किसी लुटेरी दुल्हन गैंग का शिकार हुआ है, तो कृपया अपने अनुभव साझा करें या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!