हमीरपुर; चोरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात किये पार
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव में चोरों ने एक किराना व्यापारी के घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये नगद व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। व्यापारी ने चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई है। घटना की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें – राठ; दहशतगर्द बिच्छू गैंग के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन, घेराबंदी कर स्थानीय सरगना सहित तीन को दबोचा
धमना गांव निवासी सुघर सिंह राजपूत ने बताया कि वह किराना के थोक व्यापारी हैं। घर में गोदाम व दुकान बनाकर किराना का सामान रखते हैं। बुधवार रात परिजनों सहित घर में सो रहे थे। रात में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने दुकान में रखे 3 लाख 50 हजार रूपये चोरी कर लिए। दुकान का सामान भी अस्तव्यस्त कर दिया। वहीं दूसरे कमरे में सूटकेस का ताला तोड़ कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, पायलें, बिछिया आदि जेवरात चोरी कर लिए।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; वैश्य एकता परिषद ने विधायक को बताईं लाॅक डाउन में दुकानें बंद होने पर व्यापारियों की दुष्वारियां
सुघर सिंह ने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये होगी। चोर घर का मुख्य दरवाजा खोलते हुए सामान व रूपये लेकर भाग गए। गुरूवार तड़के करीब दो बजे उनकी मां शांति देवी लघुशंका के लिए जागीं। आशंका होने पर उन्होंने परिजनों को जगाया। अस्तव्यस्त सामान व दरवाजा खुला देख कर चोरी की जानकारी हुई। सुघर सिंह ने बताया कि मकान बनवाने के लिए जमीन बलकट पर रखी थी। वहीं चना मटर बेचने के बाद मिले रूपये भी दुकान में रखे थे। एक डायरे में रखे 14 हजार रूपयों पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement…