हमीरपुर; किसान कानूनों के विरोध में भाकियू ने मनाया काला दिवस, किया प्रदर्शन
नेहा वर्मा, संपादक ।
संसद द्वारा पारित किए गए तीन किसान कानूनों के खिलाफ बीते छह माह से विभिन्न किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा काला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हमीरपुर जनपद में विभिन्न स्थानों पर भाकियू पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू द्वारा सौंपे गए ज्ञापनों में सरकार से किसान कानून वापस लिए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें – राठ; बहन के मंडप पर हादसे में हुई इकलौते भाई की मौत, शहनाई की जगह गूंज रहीं चीखें
Advertisement…
राठ तहसील में प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने व स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के चारों ओर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 बार किसानों से वार्ता करने के बावजूद सरकार अपने अड़ियल रुख पर डटी हुई है। किसानों की मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया
Advertisement…
राठ तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश बाबू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान अभी तक करीब चार सौ किसान शहीद हो चुके हैं। उद्योगपतियों के इशारे पर सरकार ने जबरन किसानों पर यह कानून थोपे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रभारी जगदीश सिंह, जितेंद्र राजपूत, चंद्रशेखर, द्वारका प्रसाद, प्रह्लाद लोधी, रामप्रकाश, छत्रपाल, जयराम आदि मौजूद रहे।
Advertisement…