हमीरपुर; एआईएमआईएम ने गठित की अपनी टीम, पूजा बनीं महिला विधानसभा अध्यक्ष
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में ऑल इंण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन केे जिलाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने पार्टी में राठ व गोहांड के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। राठ नगर के बजरिया स्थित एक मदरसे में आयोजित बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; गले में लिपटा विशाल नांग, जान देकर जान ले गया
जिलाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कहा कि एआईएमआईएम मजलूमों, दबे, कुचले वर्ग की आवाज उठाती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असद उद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में पार्टी की उपलब्धियों व नीतियों के प्रचार प्रसार का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि पूजा अनुरागी को महिला प्रकोष्ठ का राठ विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – राठ; नहर पुलिया निर्माण के दौरान जाम के झाम से जूझते राहगीर
डालचंद्र अहिरवार को राठ ब्लाक व आफिज इस्माइल को गोहांड ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी इरफान कुरैशी को नगर अध्यक्ष बनाया है। वहीं वीरेंद्र अनुरागी को ग्राम सभा अध्यक्ष कुर्रा, महेंद्र प्रजापति को वार्ड अध्यक्ष अतरौलिया व भानसिंह विश्वकर्मा को भी जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।