बुंदेलखंड केशरी दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : महान क्रांतिकारी दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर बुंदेलखंड केशरी दीवान शत्रुघ्न सिंह सेवा संस्थान द्वारा दीवान साहब की कर्मस्थली मल्हेटा गांव से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों द्वारा सजाईं गईं झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
शोभा यात्रा में बैंड बाजों व डीजे की धुनों पर घोड़े थिरकते हुए चल रहे थे। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक झांकियां सजाईं जिन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। मल्हेटा से शुरू हुई यात्रा लिधौरा, मझगवां, नौरंगा, खराखर से होते हुए शहर के बारह खंभा चौराहा पहुंची। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
राठ पहुंचने पर नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। जीआरवी इंटर कालेज पहुंचने पर दीवान साहब व रानी राजेंद्र कुमारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। जहां से बारह खंभा स्थित महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान पहुंचने पर यात्रा का समापन हुआ। समापन अवसर पर वक्ताओं ने दीवान शत्रुघ्न सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, मझगवां प्रधान नीता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम सिंह राजपूत, केजी अग्रवाल, नीलेश कुमार अग्रवाल, रामसजीवन यादव, दानिश खान आदि रहे।