उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

भाई की मार्कसीट लगाकर की फौज में नौकरी, 20 साल बाद खुली पोल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में एक व्यक्ति अपने भाई की मार्कसीट चोरी कर भाई के नाम से फौज में भर्ती हो गया। 20 साल की नौकरी के दौरान किसी को भी इस जालसाज की हकीकत पता नहीं चली। रिटायरमेंट के बाद उसने जिस भाई के नाम से नौकरी की थी उसी की जमीन हड़पने की कोशिस की। तब कहीं जाकर उसके फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ।

 

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा (सरसई) गांव निवासी गंगादीन कुशवाहा उर्फ गंगाराम ने बताया वह छह भाई हैं। दूसरे नंबर के भाई पंचमलाल ने उनकी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। आरोप है कि उक्त दस्तावेजों के आधार पर अपना नाम गंगादीन बताते हुए पंचमलाल फौज में नौकरी पा गया। 22 साल नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति ले कर गांव आ गया।

 

 

 

 

 

 

गंगादीन ने बताया उक्त दस्तावेजों के आधार पर भाई उनकी जमीन हथियाने का प्रयास करने लगा। जिस पर उसकी करतूत का भांड़ाफोड़ हुआ। 18 जनवरी को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया उक्त मामले में वांछित चल रहे आरोपी पंचमलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!