चिता की भस्म जलप्रवाहित करने गए पूर्व प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हुई
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर निवासी एक इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अपने रिश्तेदार की चिता की भस्म नदी में प्रवाहित कर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर से गिरकर उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें – राठ से महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी गनेशीलाल (65) कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में मकान बनाकर रहते थे। मुस्करा क्षेत्र के चिल्ली गांव स्थित पीएनबी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रहे हैं। उनके मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदार चरणदास (85) की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को बिहूनी गांव से निकली विरमा नदी में भस्म विसर्जन करने गए थे।
यह भी पढ़ें – सात दिन तक बंधक बनाकर रखा, रोज कई लोग करते थे दुष्कर्म, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़िता
चिता की भस्म विसर्जित करने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर से गिरकर लहुलुहान हो गए। परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी मुन्नीदेवी, पुत्र सोमप्रकाश, रामकुमार व राम किशोर को रोता बिलखता छोड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।