क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में ईंट लेकर जा रहे ट्रक मालिक पर जान से मारने की नियत से की फायरिंग

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : राठ से होते हुए ईंट लेकर पनवाड़ी जा रहे इटावा निवासी ट्रक मालिक के साथ कार सवार तीन लोगों ने नहर बाईपास पर रोककर गालीगलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

 

 

इटावा जिले के पछायगांव थाने के चंदरपुर कला गांव निवासी अवनीश शर्मा ने बताया गुरुवार रात 10 बजे अपने ट्रक में इटावा से ईंट लेकर पनवाड़ी जा रहे थे। आंबेडकर चौराहा पर कार सवार तीन लोगों ने ट्रक रोक कर गालीगलौज की। उन्होंने वहां से ट्रक निकाला व नहर बाईपास पर पहुंचे।

 

 

 

 

 

आरोपियों ने बाईपास पर कार आगे लगाकर डंफर को रोक लिया। वह जैसे ही ट्रक से उतरे आरोपी गालीगलौज करते हुए मारपीट के लिए झपटे। जब वह मौके से भागने लगे तो आरोपियों ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके बगल से सन्नाते हुए निकल गई।

 

 

 

 

 

फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकलने लगे। जिस पर आरोपी कार में बैठ कर भाग गए। बताया जानकारी करने पर आरोपियों के नाम दीपक, रविंद्र पटेल व विकास सामने आए हैं। कोतवाल उमेश कुमार ने कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वादी अवनीश शर्मा को डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।

error: Content is protected !!