हमीरपुर; राठ कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की बुखार से हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में कोरोना के बाद अब डेंगू बुखार का कहर जारी है। अनेक लोग इस बुखार के कहर से जान गंवा चुके हैं। राठ कोतवाली में तैनात महिला सिपाही बुखार की चपेट में आ गईं। जांच के दौरान उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहीं थीं। जहाँ गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- यूपी; बुंदेलखंड के बड़े राजनेता थे राजनारायण बुधौलिया- डॉ दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर निवासी सीमा यादव पुत्री राजेंद्र प्रसाद की सिपाही के पद पर 15 मार्च को राठ कोतवाली में तैनाती हुई थी। वह 2018 बेच कीं थीं। उनकी ड्यूटी कोटबाजार चौकी में थी। बीते 20 अक्टूवर की शाम बुखार आने पर सीएचसी राठ में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
यह भी पढ़ें – पुरुष के अहंम की जीत और नारी की बेचारगी का पर्व है विजयदशमी
परिजन उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान वह डेंगू पॉजिटिव पाईं गईं। गुरुवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत की खबर सुनकर कोतवाली में उनके सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। सीमा यादव होनहार पुलिसकर्मी होने के साथ ही अपने मृदु स्वभाव के लिए जानीं जातीं थीं। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।