कृषक गोष्ठी में किसानों को दी उन्नतशील खेती की जानकारी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम के अंतर्गत इटायल गांव में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। किसानों को उन्नतिशील खेती की जानकारी देने के साथ ही जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें – राठ की आईईएस टॉपर बेटी ने दिए सफलता के टिप्स, असफलता से सीख लें और दोगुने जोश से आगे बढ़े
इटायल व औंड़ेरा की संयुक्त गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ सुभाष राजपूत ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। रासायनिक खादों का प्रयोग कम करने व जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि भूमि संरक्षण विभाग के कोमल यादव ने आधुनिक खेती के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें – प्रेमी पर दबाव बनाकर की शादी, फिर 15 दिन में ही छोड़ गई प्रेमिका
प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी किस्मों को बोने की सलाह दी। जिससे कम पानी में अच्छा उत्पादन मिल सके। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बलवंत सिंह, डॉ एनके सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ दशरथ सिंह, डॉ के राम डॉ उमाकांत लोधी, डॉ एसजी राजपूत, डॉ दीपक सिंह, पूर्णिमा गौतम, डॉ साधना कुमारी, कार्यक्रम संयोजक डॉ एएन शुक्ला, डॉ दुर्गेश कुमार आदि रहे।