क्षेत्रीयहमीरपुर

कार्यशाला में बालिका शिक्षा के साथ स्वाबलंबन पर दिया जोर

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

viratnewsnation
Emphasis on self-reliance with girl’s education in workshop at BNV Degree College

 

महिला दिवस पर हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा स्थित बीएनवी डिग्री कालेज में गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत रहीं। गोष्ठी में बालिका सुरक्षा पर जोर दिया गया। वहीं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न हैल्पलाइन की जानकारी दी गई।

 

 

 

 

जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला डेस्क बनाई गई है। जिसमें महिलाएं उत्पीड़न के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं। कोतवाली की महिला एसआई कल्पना सिंह व एसआई रामकिशन यादव ने महिला व पुलिस हैल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

 

 

एसआई कल्पना सिंह ने कहा कि आपात स्थिति में छात्राएं हैल्पलाइन की मदद से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकतीं हैं। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह व प्राचार्य डॉ एसएल पाल ने शिक्षा के साथ स्वाबलंबन पर जोर दिया। संचालन डॉ कमलेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर डॉ शीला सिंह, डॉ गोविंद राजपूत, डॉ एसएन कुशवाहा, डॉ के राम, डॉ दशरथ, डॉ मोतीलाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!