क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के पड़ाव चौराहे पर शराबियों का आतंक, दुकान में किया पथराव

Spread the love

 

Virat News Nation, Hamirpur.

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में पंडित परमानंद चौराहा पड़ाव पर दिन भर शराबियों का आतंक देखा जाता है। राहगीरों से अभद्रता के साथ ही यह शराबी दुकानदारों के साथ आये दिन झगड़ा फसाद करते हैं। आबकारी विभाग के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित शराब के ठेके से मदमस्त होकर निकलते शराबी लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं।

 

 

 

 

राठ नगर के पड़ाव चौराहा स्थित चाय की दुकान पर मंगलवार शाम चाय पीने के बाद युवक ने पैसे नहीं दिए। जिस पर दुकानदार से उसका विवाद हो गया। लोगों के विरोध पर उस समय युवक मौके से भाग गया। कुछ देर बाद शराब के नशे में वापस पहुंचा। नशे की हालत में युवक चाय की दुकान भूल गया। सड़क पर पड़ा पत्थर उठा कर ऑनलाइन सेंटर पर दे मारा।

 

 

 

 

 

सेंटर संचालक रोहित कुमार ने बताया पत्थर लगने से दुकान में रखा लैपटॉप टूट गया। जिससे करीब तीस हजार का नुकसान हुआ है। पथराव कर युवक मौके से भाग निकला। घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी है। अन्य दुकानदारों में बताया इस तरह की घटनाएं आएदिन की बात हो गईं हैं। इन शराबियों के सामने पुलिस प्रसाशन भी बोना साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!