सड़क पर आए जानवरों को बचाने में बालू भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के हमीरपुर रोड सांईं मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों की सूचना पर चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सड़क पर आए जानवर को बचाने में दुर्घटना हुई है।
कानपुर देहात के अंबापुर निवासी अक्षय कुमार (22) ने बताया ट्रक चालक हैं। ट्रक में बालू लादकर कानपुर जा रहे थे। हमीरपुर रोड साईं मंदिर के पास सड़क पर आए जानवरों को बचाने में ट्रक से संतुलन खो बैठे असंतुलित ट्रक सड़क किनारे पलट गया। जिसमें चालक अक्षय गंभीर रूप से घायल हुआ। 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।