बूंद बूंद पानी को तरस रहे हरसुंडी गांव के वाशिन्दे
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में सरीला क्षेत्र के हरसुंडी गांव में आधे से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। पानी के लिए अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के निस्तारण की मांग की है।
हरसुंडी गांव के बृजेश राजपूत, दुष्यंत राजपूत, बालेन्द्र, बाबू यादव, प्रहलाद आदि ने बताया कि छह हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब एक दर्जन हैंडपंप लगे हैं। जिसमें से आधे हैंडपंप खराब पड़े हैं। गांव में पेयजल के लिए दूसरा कोई साधन नहीं है। भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया। गांव के तालाब का पानी प्रदूषित है।
ग्रामीण मजबूरी में नहाने धोने के लिए ग्रामीण उक्त पानी का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनसंख्या के अनुपात में पहले ही हैंडपंपों की संख्या नाकाफी थी। जिस पर खराब हैंडपंपों ने समस्या बढ़ा दी है। पानी को लेकर आए दिन गांव में झगड़ा फसाद की स्थिति बन रही है। बाजार के पास शिव मंदिर में लगा वाटर कूलर भी तीन साल से खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग की है।