यूपी; बुंदेलखंड के बड़े राजनेता थे राजनारायण बुधौलिया- डॉ दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम
नेहा वर्मा, संपादक ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने हमीरपुर महोबा के पूर्व सांसद स्वर्गीय राजनारायण बुधौलिया को न सिर्फ भाजपा बल्कि बुंदेलखंड का सबसे लोकप्रिय व बड़ा राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि श्री बुधौलिया में पार्टी के लिए बहुत कुछ करने का जज्बा था। उनके आकस्मिक निधन से बहुत बड़ा धक्का लगा है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने श्री बुधौलिया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया।
यह भी पढ़ें – शेर ए बुंदेलखण्ड राजनारायण बुधौलिया ने दुनियां से कहा अलविदा
उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, रामलीला सांस्कृतिक समिति के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजनारायण बुधौलिया के निधन पर त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने कस्बा आए थे। भगवती पैलेश में दिवंगत पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार से मिले व सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि राजनारायण बुधौलिया की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। भारतीय जनता पार्टी ने एक कुशल राजनेता खो दिया है जिसका हमेशा दुख रहेगा।
यह भी पढ़ें – रज्जू महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजनैतिक हस्तियों में शोक की लहर
उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व सांसद रज्जू महाराज के बड़े भाई रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष बीरनारायण बुधौलिया, डॉ जयनारायण बुधौलिया, छोटे भाई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, भतीजे डॉ मनोज बुधौलिया, प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज, शुभांकर बुधौलिया सहित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के निधन से पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है। दिवंगत पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुखी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें – पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया को श्रद्धांजलि देने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
इस दौरान विधायक मनीषा अनुरागी, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जालौन घनश्याम अनुरागी, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजकिशोर गुप्ता, महोबा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, गोहाण्ड प्रमुख अरविंद मुखिया, राकेश मिश्रा, सुरेश खेवरिया, उपेंद्र द्विवेदी, सुनील नगायच, नरोत्तम शुक्ला सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.