क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में दानिश खान ने हिन्दू बहनों से बंधवाई राखी, दिया रक्षा का वचन

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि. जिलाध्यक्ष दानिश खान ने शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर अपने साथियों सहित हिन्दू बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें उपहार वितरित किये। बहनों का आशीर्वाद लेते हुए उनकी रक्षा का वचन दिया।

 

 

 

 

दानिश खान ने कहा कोई भी धर्म आपस में बैर करना नहीं सिखाता। सभी धर्मों में बहनों का सर्वोच्च स्थान है। कहा राठ नगर की कौमी एकता की पहचान रही है। यहां सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहार मनाते हैं । इस अवसर पर मेराज राईन, निम्मी भाई, दीपक राजपूत, आशू खानसाहब, वासुदेव अनुरागी, शेख इस्लाम आदि मौजूद रहे।

 

You May also Like This 👉

 

पापा वह लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे, में आत्महत्या करने जा रहा

 

झोपड़ी से आ रही थी दुर्गंध, अंदर टंगा था एक हफ्ते पुराना शव

 

राठ में रिक्शा चालक से मारपीट, रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप

 

आठ दिन संघर्ष के बाद जिंदगी ने मानी हार, परिवार में मचा कोहराम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!