मनरेगा का काम करा रहीं महिला ग्राम प्रधान से दबंगों ने मांगी रंगदारी, फिर धमकाया
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में मनरेगा का कार्य करा रहीं महिला ग्राम प्रधान से गांव के ही तीन दबंगों ने 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। प्रधान द्वारा विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला प्रधान ने तीनों के खिलाफ थाने में मुकदमा लिखाया है।
जरिया थाने के पतखुरी गांव निवासी विमलारानी कोरी गांव की प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि 30 मई को गांव के बाहर हरनारायण के खेत के पास मनरेगा के अंतर्गत सरकारी मेड़बंधी व गूल खुदाई का काम करा रहीं थीं। गांव के मजदूर काम पर लगे हुए थे। तभी शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के मकरंद सिंह, गिरजाशंकर व परमप्रकाश मौके पर पहुंचे।
प्रधान विमलारानी का आरोप है कि उक्त तीनों ने उनसे बीस हजार रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर आरोपियों ने महिला प्रधान के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौच की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने काम कर रहे मजदूरों को भगा कर मनरेगा का काम बंद करा दिया। जरिया एसओ रामआसरे सरोज ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।