बाइक वाले अंकल, प्लीज हेलमेट जरूर पहनो - Virat News Nation
क्षेत्रीयहमीरपुर

बाइक वाले अंकल, प्लीज हेलमेट जरूर पहनो

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए शासन प्रशासन समय समय पर यातायात जागरूकता अभियान तो चलाता ही है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में स्कूली बच्चे भी अपनी तरह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। राठ क्षेत्र के गल्हिया गांव स्थित परिषदीय विद्यालय के शिक्षक भुवनेश तिवारी के निर्देशन में बच्चे बाइकर्स को हेलमेट के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

हमीरपुर डीएम व बीएसए के निर्देश पर गल्हिया गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। ग्राम प्रधान देवीदीन व इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उर्मिला राजपूत ने झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों ने अपने मासूम अंदाज में बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

 

 

वहीं शिक्षक भुवनेश तिवारी, परिचारक लक्ष्मीप्रसाद सहित चंदा, रिंकी, शाहजहां, धर्मांशु, जयहिंद आदि ने छात्र छात्राओं ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। पुष्प भेंट करते हुए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की शपथ ली। शिक्षिका श्रद्धा सिंह, दीप्ति सिंह, सुलोचना, वंदना, संगीता आदि मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!