राठ में एसबीआई बैंक शाखा का सर्वर डाउन, भटक रहे उपभोक्ता
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा का सर्वर दो दिन से डाउन चल रहा है। जिससे उपभोक्ता भटक रहे हैं। गुरुवार को गेट के बाहर उपभोक्ता घंटों बैठे रहे। इस दौरान उन्हें पानी भी नसीब नहीं हुआ। सर्वर न आने पर निराश होकर लौट गए।
राठ शहर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी बृजकिशोर ने बताया एसबीआई की शाखा में उनका एकाउंट है। अपने खाते में रुपये जमा करना है जिसके लिए बीते दो दिन से बैंक शाखा के चक्कर लगा रहे हैं। बताया बैंक कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कहते हैं। दिन भर इंतजार के बाद बिना पैसे जमा किए वापस लौटना पड़ता है।
सरीला कस्बा निवासी चंद्रभान सिंह ने बताया एक सप्ताह से पासबुक में इंट्री कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारी कभी सर्वर न होने तो कभी मशीन खराब होने की बात कहते हैं। वहीं भवानीदीन, रामसेवक, कैलाशचंद्र, प्रीतम सिंह, अभय राज ने बताया गुरुवार को बैंक पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने सर्वर डाउन होने की बात कहते हुए गेट बंद रखा।
लोगों ने बताया बैंक के गेट बंद होने पर गेट के बाहर बैठ कर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान तेज धूप होने के कारण उनका हाल बेहाल हो गया। वहीं पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे प्यासे बैठे रहे। वहीं इस संबंध में शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि सर्वर की समस्या है। भीड़ अधिक होने के कारण गेट बंद करने पड़ते हैं।