क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में हुई श्रमिक विकास संस्थान की हलवाई महासभा, एकता पर दिया जोर

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

Hamirpur News : राठ के उत्सव पैलेस में श्रमिक विकास संस्थान के तत्वाधान में हलवाई महासभा का अधिवेशन हुआ। जिसमें समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया गया। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने और दुर्व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया।

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवप्रसाद कुशवाहा, चरखारी चेयरमैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, डीपी सिंह, संतोष कुमार, चिरंजीलाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अध्यक्षता कर रहे गोविंद गुप्ता ने कहा कि हलवाई समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। फिर भी यह समाज खुद को उपेक्षित महसूस करता है।

 

 

 

मदन गोपाल ने कहा कि शासन की विश्वकर्मा योजना, श्रमिक भरण पोषण योजनाओं का लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए। मुन्नालला बौद्ध ने दुव्यसनों को त्यागने का आवाहन किया। कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद कुशवाहा, विनोद, बृजेंद्र सिंह, चेतराम, जीतेंद्र, अरविंद गुप्ता, संजय, धर्मेंद्र, रामकिशोर, सूरज कुशवाहा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!