Hamirpur : एंबुलेंस कर्मियों ने एक दिन पहले ही खेल ली होली और ड्यूटी पर हुए मुस्तैद
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : आपात स्थिति में लोगों की मदद करने का जज्बा दिल में लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने होली का त्योहार मनाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया। त्योहार मनाकर ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें Hamirpur : होली के दौरान हाई अलर्ट पर रहेंगी एंबुलेंस सेवाएं, 24 घंटे मुस्तैद रहेगी टीम
जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय, भूपेंद्र कुमार व प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव ने कहा कि एंबुलेंसकर्मी स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निष्ठा, मेहनत, ईमानदारी, बहादुरी व समर्पण इनकी पहचान है। कहा कि एंबुलेंसकर्मी आपाकालीन परिस्थितियों में मानवता की मिशाल पेश करते हैं। आम जनता की चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। निर्दोष राजपूत, भागवत, संदेश कुमार, महेश कुमार, राजेश, मोहित कुमार, मकसूद, राजाबाबू, भानप्रताप, दीपू सिंह, हरिओम आदि एंबुलेंसकर्मी रहे।