रज्जू महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजनैतिक हस्तियों में शोक की लहर
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखण्ड की राजनीति के महारथी पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया के निधन पर राजनैतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित राजनैतिक दिग्गजों ने शोक संवेदना जताई है। वहीं सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर दिवंगत पूर्व सांसद की फोटो व शोक संदेशों की भरमार है।
पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक श्री राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिवंगत पूर्व सांसद को बुंदेलखण्ड का गौरव बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि बुंदेलखण्ड के गौरव पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्रीराम जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों सहित उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा पूर्व सांसद एवं विधायक श्री राजनारायण बुधौलिया के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों सहित उनके समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री बुधौलिया के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, बुंदेलखण्ड के बड़े राजनेता एवं समाजवादी पार्टी से सांसद रहे श्री राजनाराण बुधौलिया जी का हार्ट अटैक के कारण निधन अत्यंत दुखद। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे, भावभीनी श्रद्धांजलि।
Comments are closed.