50 रुपये की रंगदारी मांगने पर कोर्ट के आदेश से लिखा मुकदमा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; बालू खदान में मजदूरी करने वाले ग्रामीण से दबंगों ने 50 रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
यह भी पढ़ें – मर्डर के लिए स्पेशल तमंचा, 15 से 20 राउंड फायरिंग पर भी नहीं फटेगी नाल
थाना व गांव चिकासी के बृजेश कुमार यादव ने बताया बालू खदान संख्या 24/13 में मजदूरी करते हैं। 1 दिसंबर 2022 को रात 8 बजे गांव के मनीष कुमार ने खदान में पहुंच कर जबरन 50 रुपये मांगे। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए चिकासी के मधु, बृकेश, उदित व कुछ अज्ञात साथियों को बुला लिया। आरोप है सभी ने लोहे की रॉड, लाडी, डंडों से मारपीट की।
यह भी पढ़ें – मंगेतर से फोन पर बात करते हुए शिक्षिका ने खाया जहर, हुई मौत
पीड़ित बृजेश कुमार ने बताया बताया वह चीखता रहा पर दबंगों को उस पर रहम नहीं आया। बताया मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी मजदूरों ने बीचबचाव कर किसी तरह उनकी जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालात नाजुक होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें – ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने चाचा के साथ फरार हुई छात्रा, 20 दिन बाद होनी थी शादी
पीड़ित ने बताया थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया। वहीं आरोपियों के प्रभाव में आकर उनके भाईयों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ, एसपी को पत्र भेजने के साथ ऑनलाइन शिकायत की पर कहीं सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में न्यायालय की शरण ली। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
Pingback: मझगवां थाना पुलिस ने चोरी गयी बंदूक बरामद की - Virat News Nation
Pingback: लोडर ने पांच साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत - Virat News Nation
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!