मकान पर अवैध कब्जा व जानलेवा हमला करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए मकान पर अवैध कब्जा करने व जानलेवा हमले के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दो पक्षों में मकान पर अवैध कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।
राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी खरेलाल ने बताया वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण के समक्ष अपने मकान में अवैध कब्जे का वाद दायर किया था। 13 अप्रैल को अधिकरण ने कब्जाधारियों रामकुमार, राजेंद्र, मंगल आदि को मकान खाली करने का आदेश पारित किया था। सीओ को कब्जा हटाए जाने के निर्देश दिए थे।
दूसरे पक्ष ने इसी दिन हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने भी अधिकारण के आदेश को बरकरार रखा। 9 मई को जिला प्रशासन द्वारा रामकुमार, राजेंद्र, मंगल, विमला, सुनीता, रजनी, निक्की, विक्की, मनीष, कामेश, रोमेश, आकाश, संतोष, मोहिनी आदि से अवैध कब्जा खाली कराया था। उस समय भी काफी विवाद हुआ था।
आरोप है विपक्षियों ने 23 जून को मकान का ताला तोड़ कर अवैध कब्जा कर लिया। विरोध करने पर फावड़ा, कुल्हाड़ी, लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बताया इससे पहले उनके अधिवक्ताओं आलोक कुमार द्विवेदी व विकास कुमार पांडेय पर जानलेवा हमला कर उनके खिलाफ ही फर्जी मुकदमा लिखाया था। कहा आरोपी हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!