राठ: ढोल-नगाड़ों की गूंज थमी… बेटे के कुआं पूजन पर घर से उठी पिता की अर्थी
Bus tractor accident Rath: राठ में कुआं पूजन भोज के दिन हुआ दर्दनाक हादसा। बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, चार घायल। खुशियों के दिन परिवार में छाया मातम। पूरी खबर पढ़ें।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: खुशियों के बीच मातम का साया उतर आया जब कुआं पूजन के दिन ही परिवार के एक सदस्य की जिंदगी छिन गई। टिकरिया गांव के पास सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में प्राइवेट बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई और परिवार का माहौल गमगीन हो गया।

बेटे के कुआं पूजन के दिन पिता की मौत
कैंथी गांव निवासी कंधीलाल राजपूत के बेटे रूप सिंह (26) सोमवार सुबह अपने छोटे भाई नरेश (21), प्रिंस (21), धर्मपाल (20) और अनुज उर्फ छोटू (19) के साथ ट्रैक्टर से सब्जी खरीदने जा रहे थे। घर पर बेटे के जन्म के उपलक्ष्य में कुआं पूजन और भोज का आयोजन था। लेकिन यह खुशी का दिन मातम में बदल गया जब टिकरिया गांव के पास पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: टायर फटने से कार पलटी, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर और बस दोनों अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे। हादसे में ट्रैक्टर चालक रूप सिंह की मौत हो गई। रूप सिंह की पत्नी गंगेश, दो साल की बेटी नित्या और तीन महीने का मासूम बेटा बेसहारा रह गए।
भारत में सड़क हादसों के ताज़ा आँकड़े यहाँ पढ़ें

हादसे में चार घायल, बस यात्री भी जख्मी
दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस में सवार एक यात्री को हल्की चोटें आईं। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से नरेश व एक अन्य को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन झांसी ले जाते समय रूप सिंह ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें राठ में कार सवारों ने युवक को अगवा कर की मारपीट, बस स्टैंड के पास फेंका – वजह जानकर दंग रह जाएंगे
परिजनों के अनुसार कंधीलाल राजपूत के पास करीब 20 बीघा कृषि भूमि है। खेती ही परिवार का मुख्य सहारा है। रूप सिंह की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी यहां पढ़ें

प्रशासन ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह और कोतवाल अमित सिंह मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और बस को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में मातम, खुशी मातम में बदली
जिस घर में बेटे के जन्म की खुशी में कुआं पूजन और भोज की तैयारी हो रही थी, वहीं अचानक मातम छा गया। पत्नी और छोटे बच्चों की करुण पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।
सड़क हादसों से बचने के उपाय जानें
bus tractor accident rath tractor driver died
Bus tractor accident Rath