Bulandshahr News : टीएसआई सोमपाल सिंह ने लगाई पाठशाला, यातायात नियमों की दी जानकारी
नितिन मोदी, बुलंदशहर ।
Bulandshahr News : टीएसआई सोमपाल सिंह ने बुधवार को अपनी पाठशाला लगा सड़क से गुजरने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। सड़क दुर्घटना और यातायात के विषय में ‘दुर्घटना से देर भली’ इस स्लोगन को समझाते हुए उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह ने गुलावठी में वाहन चालकों को यातायात के सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
टीएसआई सोमपाल सिंह ने बुधवार को गुलावठी नगर के सिकंदराबाद तिराहे तथा शहीद स्मारक तिराहे से गुजरने वाले वाहनों को रोककर वाहन चालकों तथा आमजन के लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीएसआई सोमपाल सिंह ने यातायात के नियमों के बारे में बताते हुए कहा आज के दौर में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में सर्वाधिक नवयुवक हादसों का शिकार होते हैं तथा लापरवाही के कारण जान तक चली जाती है। इसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है।
टीएसआई ने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यातायात के सभी नियमों का पालन करें तथा सीट बेल्ट, हेलमेट और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें। इस समय सर्दी का समय है, कोहरे में वाहनों से दूरी बनाकर रखें तथा अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग जरूर करें। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ित और घायलों की मदद करें। आवश्यकता होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें। सड़कों पर वाहन लेकर अनावश्यक न चलें।
उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह ने भी यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियम हमारी सुविधा और सुरक्षा के लिए ही बनाये गए हैं। जिनका पालन करके खुद की और दूसरों की जान बचाई जा सकती है। स्थानीय लोगों ने उपनिरीक्षक के इस कार्य की खूब जमकर प्रशंसा की। इस दौरान सोमपाल सिंह के साथ गुलफाम अली, अमित, सोनू, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।