Bulandshahar News: दिल्ली जल बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या, घर में चारपाई पर खून से लथपथ शव मिला
नितिन मोदी, बुलंदशहर ।
Bulandshahar News : ककोड़ के आजमपुर हुसैनपुर गाँव में दिल्ली जल बोर्ड के सेवा निवृत्त कर्मचारी की हत्या कर दी गई है। उनका शव कमरे में चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला। पास में शराब की बोतलें भी पड़ीं मिलीं। मृतक परिवार सहित महाकुंभ में जाने की तैयारी बनाये थे। इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी। अमर सिंह गांव में अकेले रहते थे जबकि परिवार दिल्ली में रहता है।
यह भी पढ़ें Bulandshahr News : लकड़ी डाल रहे नपा कर्मचारी को दबंग ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली के मंडावली निवासी अमर सिंह जल बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए तो अपने गांव आजमपुर हुसैनपुर में छह बीघा कृषि भूमि खरीद ली। दो बीघा जमीन पर फार्महाउस बनाया और सब्जी उगाने लगे। वहीं बाकी जमीन ठेके पर दे दी। बुधवार सुबह गांव का एक परिचय व्यक्ति उनके फार्महाउस पहुंचा। जहां उनका शव लहुलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें Bulandshahr News : पुलिस को देखकर भाग रहा था, पकड़ कर तलाशी ली तो मिला तमंचा
मृतक अमरसिंह के दो बेटे व एक बेटी है और सभी शादीशुदा हैं। बड़े बेटे दीपक ने बताया कि उनके पिता गांव आते जाते रहते थे। रविवार को वह गांव आये थे और बुधवार को वापस लौटना था। बताया कि परिवार सहित महाकुंभ में जाने की तैयारी थी। जिसके लिए 11 जनवरी का रिजर्वेशन भी करा लिया था। वहीं घटना स्थल पर शराब की खाली बोतलें भी मिलीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि अमर सिंह की हत्या से पहले आरोपियों ने उनके साथ बैठ कर शराब पी होगी। हालांकि हकीकत पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।
यह भी पढ़ें Bulandshahr News : टीएसआई सोमपाल सिंह ने लगाई पाठशाला, यातायात नियमों की दी जानकारी
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अमर सिंह का सिर फटा और चारपाई के पाए से लगा हुआ था। बताया कि मृतक का मोबाइल फोन गायब है। मौके पर शराब की खाली बोतलें भी मिलीं हैं। घर का सामान पूर्ववत है जिससे चोरी जैसी घटना की आशंका भी नहीं है। सीओ ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्धों से पूंछतांछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।