क्षेत्रीयहमीरपुर

भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया को मिला सर्वसमाज का आशीर्वाद

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

BJP candidate for the post of Rath Municipality President Srinivas Budhauliya Bablu Maharaj
BJP candidate for the post of Rath Municipality President Srinivas Budhauliya Bablu Maharaj

 

Hamirpur, UP ; राठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया उर्फ बबलू महाराज के समर्थन में विभिन्न समाज के लोग उतर आए हैं। सोमवार शाम चौबट्टा मोहल्ले में भाजपा प्रत्याशी का भव्य तुलादान किया गया।

 

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया का जगह जगह स्वागत व तुलादान किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को संघ कार्यालय के पास चौबट्टा मोहल्ले में तुलादान किया गया। लोगों ने प्रत्याशी को सिक्कों से तौला। श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले हैं। उनके दिल में सभी का सम्मान है।

 

 

 

 

तुलादान में रामगोपाल सोनी, ब्रजकिशोर तिवारी, गजराज ठाकुर, हरिश राजपूत, ठाकुर रणविजय सिंह, कपिल चंद्रा, रामनरेश सोनी, राजेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, गुरुजीत सरदार, अंकित जड़िया, रविंद्र गुप्ता, डॉ शिवकुमार गुप्ता, सुरेश खेवरिया, नरोत्तम शुक्ला, अवधेश पाठक, उपेंद्र द्विवेदी आदि रहे।

 

 

 

 

प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया ने कोतवाली गेट से लेकर रामलीला मैदान तक मुख्य मार्ग पर व्यापारियों से जनसंपर्क कर सहयोग मांगा। कहा नगर के विकास के साथ सब के सम्मान का ध्यान रखा। उनके कार्यकाल में एक शिकायत पर पालिका के कर्मचारियों को मौके पर भेज कर निस्तारित किया जाता रहा है। जनसंपर्क में विधायक मनीषा अनुरागी, इं. प्रशन्न भूषण, मुनीम बाबू अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

You May Like This 👉

 

निकाय चुनाव में गुंडे माफियाओं को सबक सिखाए जनता- कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी

 

कांशीराम कालोनी में भाजपा प्रत्याशी को मिला प्यार व आशीर्वाद

 

राठ गल्ला मंडी में भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया का हुआ भव्य स्वागत

 

भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ा जोर

 

5 thoughts on “भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया को मिला सर्वसमाज का आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!