राठ में चौपरा मंदिर से लौट रही महिला का बाइक सवारों ने पर्स छीना
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में चौपरा मंदिर से दर्शन कर लौट रही ई रिक्शा सवार महिला का बुलेट सवार दो युवकों ने पर्स छीन लिया। छीना झपटी में महिला रिक्से से गिरकर घायल हो गई। जिसे पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित महिला ने बताया उसके पर्स में 5 हजार रुपये, मोबाइल फोन व कागजात थे।
महोबा जिले के कुलपहाड़ के हटवारा मोहल्ला निवासी सरोज ने बताया कस्बा निवासी अपने भाई के यहां आईं हैं। शनिवार शाम चौपरा मंदिर दर्शन करने गईं थीं। रात करीब 8.15 बजे ई रिक्शा से मंदिर से घर लौट रहीं थीं। बताया चौपरा रोड पर एक विवाह घर के सामने बुलेट बाइक सवार दो युवक तेजी से ई रिक्शा के बगल से निकले।
आरोप है युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। झटका लगने से वह सड़क पर गिर गईं। जिससे उन्हें चोटें आईं हैं। वहीं आरोपी बाइक सवार युवक पर्स लेकर भाग गए। बताया पर्स में मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये व कुछ कागजात थे। यूपी 112 पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं कोतवाल भरत कुमार ने कहा मामले की जांच की जा रही है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!