राठ में मेंहगी खाद बेचने पर बड़ी कार्रवाई, दो दुकानदारों के लाइसेंस हुए निलंबित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में मुनाफाखोरी में लगे प्राइवेट खाद विक्रेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। किसानों को मंहगी दरों पर खाद बेचने के मामले में जिला कृषि अधिकारी ने दो दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। जांच के दौरान यह दुकानदार तय मूल्य से अधिक पर खाद बेचते पाए गए थे।
खाद की किल्लत का फायदा उठाकर प्राइवेट दुकानदारों ने जमकर मुनाफाखोरी की। जिसकी शिकायत मिलने पर 20 नवंबर को उपसंभागीय अधिकारी, 29 नवंबर को उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और नायब तहसीलदार ने मामले की जांच की थी। किसानों ने आरोप लगाया दुकानदार निर्धारित मूल्य से करीब 5 सौ रुपये तक अधिक वसूलते हैं।
जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर ने बताया दो दुकानदारों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था। दुकानदारों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कस्बे में राहुल खाद भंडार व पवन खाद भंडार के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। बताया यह दुकानदार किसी भी प्रकार के उर्वरक नहीं बेच पाएंगे।