उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

बजरंगदल ने दो प्रेमियों को मिलाया, मंदिर में धूमधाम से कराई शादी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

घर वालों की रजामंदी न होने पर दो प्रेमी मिलन के लिए तड़प रहे थे। साथ जीने की चाहत दम तोड़ती नजर आ रही थी। इस प्रेमी युगल के लिए विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता देवदूत बनकर मैदान में कूद पड़े। न सिर्फ दोनों के परिवारों को शादी के लिए रजामंद किया, बल्कि खुद मंदिर से दोनो का विवाह संपन्न कराया।

 

 

 

घटना हमीरपुर जनपद के राठ नगर की है। बजरंगदल के नगर संयोजक अजय हिंगवासिया ने बताया कि जालौन जनपद के करमेर गांव निवासी आकाश राजपूत व करवी बुजुर्ग गांव निवासी पूनम राजपूत एक दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन इनके परिजन शादी के खिलाफ थे। जानकारी होने पर विश्वहिंदू परिषद व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दोनों के परिवारों को मनाया।

 

 

 

युवक व युवती के परिवार की सहमति मिलने पर राठ के चौपरेश्वर धाम स्थित हरिमंदिर में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें प्रेमी युगल के परिजनों ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया। सहसंयोजक सचिन शर्मा,
विश्वहिंदू परिषद नगर संरक्षक हरीशंकर पांचाल, नगर मंत्री उपेंद्र शर्मा, काशी सेन, सुशील मुखिया, सौरभ, पुष्पेंद्र, राघवेंद्र, नरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!