क्षेत्रीयहमीरपुर

Apex Modern School Exhibition में नन्हे वैज्ञानिकों ने मॉडल्स से मचाई धूम

Spread the love

 

Apex Modern School Exhibition में राठ के नन्हे वैज्ञानिकों ने शानदार विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया और डिजास्टर मैनेजमेंट सहित टॉप 10 मॉडलों को सम्मानित किया गया।

 

apex modern school exhibition science fair

 

 

 

 

Apex Modern School Exhibition में बच्चों की प्रतिभा चमकी

राठ। Apex Modern School Exhibition के दौरान शुक्रवार को एपेक्स मॉडर्न स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का शानदार आयोजन किया गया। इस साइंस एग्जिबिशन में मॉर्डन स्कूल और एपेक्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आकर्षक और इनोवेटिव साइंस मॉडल प्रस्तुत किए।
इस प्रदर्शनी में Science Exhibition 2025, School Science Models, और Innovative Student Models जैसे प्रोजेक्ट्स ने सभी का ध्यान खींचा।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि Apex Modern School Exhibition जैसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न केवल ज्ञान बढ़ाते हैं बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।

Top 10 Science Models चुने गए

निर्णायक मंडल में डॉ. कैलाश विश्वकर्मा और डॉ. बृजेश राजपूत शामिल रहे। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया और निम्नलिखित 10 मॉडलों को सर्वश्रेष्ठ चुना:

  • Smart City Model
  • Waste Management Model
  • Electronic Machine Project
  • Smart Mirror Model
  • Digital India School Project
  • Pollution Awareness Model
  • Disaster Management Model
  • Automatic Street Light Model
  • Wind Mill Project
  • Save Earth (Earth Protection) Model

ये सभी मॉडल छात्रों की क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक समझ का उत्कृष्ट उदाहरण रहे।
इन मॉडलों में Smart City Model, Digital India Project, और Disaster Management Student Model खास आकर्षण का केंद्र रहे।

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के समापन पर विजेता और प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया।
Apex Modern School Exhibition में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था और अभिभावकों ने भी इन मॉडलों की सराहना की।

कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख लोग

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, ब्लॉक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया,
सपा नेता सत्यपाल यादव, केके बंटी,
संस्थान के फाउंडर अजेश राजपूत, प्रबंधक पूनम राजपूत,
एपेक्स मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल बृजगोपाल साहू,
वाइस प्रिंसिपल अवधेश कुमार,
एपेक्स पब्लिक स्कूल के शिवकुमार, पवन सोनी,
रोहित द्विवेदी, राहुल यादव, प्रिंसी, लवी, आनंद सहित कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!