क्षेत्रीयहमीरपुर

एंबुलेंस को ही बना दिया अस्पताल, रास्ते में कराया प्रसव

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला का परिजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर 102 एंबुलेंसकर्मियों ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में देखभाल के लिए जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया है।

 

 

 

 

राठ क्षेत्र के झिन्नबीरा गांव की सीमा (25) पत्नी रविंद्र कुमार को बुधवार रात प्रसव पीड़ा हुई। परिजन गोहाण्ड सीएचसी की 102 एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी आदित्य कुमार व पायलट मक़सूद ने सुरक्षित प्रसव के लिए कमर कस ली। एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया।

 

 

 

 

एंबुलेंसकर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। प्राथमिक उपचार देकर बाद में जच्चा और बच्चा को राठ सीएचसी में भर्ती कराया। 108 एम्बुलेंस के जिलाप्रभारी कपिल वार्ष्णेय का कहना है प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया गया है। जो इमरजेंसी के दौरान उपचार देने में सक्षम है। सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध रहते हैं।

error: Content is protected !!