क्षेत्रीयहमीरपुर

जो देता है खुशहाली, जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

“जो देता है खुशहाली जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ देखो उसकी बदहाली” गीत के माध्यम से ब्रह्मानंद महाविद्यालय की छात्रा आरती ने किसानों की दुर्दशा का मार्मिक चित्रण किया। मौका था औंड़ेरा गांव की कृषि संगोष्ठी का।

 

 

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित ब्रह्मानन्द महाविद्यालय द्वारा ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत औंड़ेरा गांव में कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि स्नातक सप्तम सेमेस्टर की छात्राओं ने किसानों को उपयोगी जानकारियां दीं।
छात्रा अर्पिता ने गाजर घास नियंत्रण की जानकारी दी।

 

 

 

 

छात्रा कल्पना ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सुमन ने माहू कीट समस्या एवं उसका नियंत्रण, ईशु ने अमरूद की फल मक्खी का नियंत्रण, नेहा ने मटर के फफूंदी रोड पर किसानों को जागरूक किया। इसी प्रकार पूजा ने चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण पर, शिवांगी ने अमरूद के उपचार, आसमां ने राइजोबियम कल्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

 

 

कुमारी आरती ने गीत ”जो देता है खुशहाली जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ देखो उसकी बदहाली” के माध्यम से किसानों की बदहाली बताई। मुख्य अतिथि डॉ रामकिशन राजपूत, सुखदेव सिंह राजपूत, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी यूसी त्रिपाठी, संयोजक डॉ सरजू नारायण, डॉ पूर्णिमा गौतम, डॉ साधना कुमारी, डॉ राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

5 thoughts on “जो देता है खुशहाली, जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!