स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट- आगरा ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को आगरा व दिल्ली के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। आगरा की टीम दिल्ली को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची। सोमवार को राठ की टीम से फाइनल मैच होगा।
दिल्ली के कप्तान मृदुल चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 25 ओवर के मैच में दिल्ली की टीम 24 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई। जिसमें राज गुप्ता का 31 रनों का योगदान रहा। आगरा के गेंदबाज अंकुर चौधरी ने 3, जावेद, अक्षय सिंह और पवन निरवानी ने 2-2 विकेट लिये।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम अतिउत्साह में दिखी और एक के बाद एक तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। शार्दुल ने 32 और अंकुर चौधरी ने 24 रनों को जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। रणजी खिलाड़ी अंकुर चौधरी ने शानदार तीन छक्के जड़े।
मैन ऑफ द मैच अंकुर चौधरी व गेम चेंजर शार्दुल बने। कमेंट्रेटर सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत, स्कोरर आशीष द्विवेदी रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी व टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने उद्घाटन किया।