राठ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह, एसीजेएम ने नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, महामंत्री दिलीप राजपूत व अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। एसीजेएम ने कहा कि बार और बेंच को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करना चाहिए। जिससे वादकारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें राठ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत, पड़ोसियों को झोपड़ी में मिला शव
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा अधिवक्ताओं के हित में काम करते हुए संघ की प्रतिष्ठा कायम रखेंगे। महामंत्री दिलीप राजपूत ने कहा अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सभी का सम्मान उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर निविरोध निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद अंसारी, कोषाध्यक्ष शिवम सोनी, उपाध्यक्ष प्रथम सुनील कुमार शर्मा, द्वितीय जितेंद्र कुमार राजपूत, तृतीय जितेंद्र (जीतू), सहमंत्री राजेंद्र कुमार महान को शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : दो भाइयों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम
निर्विरोध रहे पदाधिकारियों सहमंत्री द्वितीय राजेंद्र प्रसाद पाल, सहमंत्री तृतीय पवन कुमार सविता, सदस्य श्रीकृष्ण अहिरवार, वीर प्रताप सिंह, कनिष्ठ सदस्य संदीप राजपूत, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, हेमेंद्र कुमार, जितेंद्र मिश्रा को भी शपथ दिलाई गई। विशिष्ठ अतिथि सिविल जज तरुण कुमार, एसडीएम अभिमन्यु कुमार, तहसीलदार कुमार भूपेंद्र सिंह, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूरजपाल सिंह परिहार, फजल अहमद, सत्यम सोनी, धर्मेंद्र राजपूत, मकरध्वज सिंह, गनपत सिंह महान आदि रहे।