क्षेत्रीयहमीरपुर

रास्ते से निकलने के विवाद में महिला से मारपीट, छेड़खानी का आरोप

Spread the love

 

विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया। कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें – होली खेलने के विवाद में दरवाजा तोड़ घर में घुस कर की मारपीट

 

 

राठ नगर के चरखारी रोड मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि खेतों पर मटर की कटाई कराई थी। शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली में मटर भर कर घर ले जा रहीं थीं। मोहल्ले में पड़ांेसी अपना हाथ ठेला सड़क पर खड़ा किए था। वहीं सड़क पर ही भैंसें बंधीं थी जिससे रास्ता संकरा हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें – बाइक न देने पर पड़ोसियों ने घर में घुस कर की मारपीट

 

 

रास्ते से निकलते वक्त ट्रैक्टर ट्राली की मामूली टक्कर हाथ ठेला में लगने पर पड़ोसी ने जातिसूचक गालियां दीं। विरोध करने पर अपने परिजनों को बुलाकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी ने बुरी नियत से पकड़ कर छेड़खानी भी की है। किसी तरह खुद को बचाते हुए उन्होंने पुलिस को फोन किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी भाग चुके थे।

Comments are closed.

Translate »
error: Content is protected !!