Rath News : बालू घाट में मुनीम और उसके साथी को ट्राला कुचला, दोनों की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : चिकासी थाने के इछौरा बालू घाट में सो रहे मुनीम व उसके साथी को ट्राला ने कुचल दिया। दुर्घटना में मुनीम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके साथी ने मेडिकल कालेज उरई ले जाते समय दम तोड़ दिया। मुनीम के पिता ने ट्राला चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें बैलगाड़ी पर होके सवार चली रे : बैलगाड़ी से विदा हुई दुल्हन, दूल्हे ने थामी बैलों की लगाम
जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र बड़ागांव निवासी बृह्म नारायण यादव ने बताया कि उनका बड़ा बेटा मानवेन्द्र सिंह यादव (32) चिकासी थाने के इछौरा के खदान संख्या 25/18 में मुनीम का काम करता है। 17 जनवरी को घर से खदान पर पहुंचा था। शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे मानवेंद्र अपने साथी कदौरा थाने के लूची के डेरा जमरेही निवासी राघवेंद्र पाल (25) के साथ घाट किनारे सो रहा था।
यह भी पढ़ें इश्क में बगावत : 528 किलोमीटर दूर से आई प्रेमिका ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग
आरोप लगाया कि तड़के बालू भरने आये ट्राला चालक ने लापरवाही से सोते समय दोनों को कुचल दिया। यह देख खदान पर हड़कंप मच गया। कर्मचारी व मजदूर मौके पर पहुंचे तब तक मानवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई ले जा रहे थे। उरई जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मानवेन्द्र सिंह के पिता ने थाने में ट्राला चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। मानवेन्द्र अपने पीछे भाई राघवेंद्र व रुपेंद्र, मां राम जानकी, पत्नी माया, बेटे अंश (6) व बेटी रिया (4) को रोता बिलखता छोड़ गया है। चिकासी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मृतक मानवेंद्र के पिता ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर ट्राला चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मानवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।